SIMDEGA : हॉकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिमडेगा का नाम रौशन करने के बाद अब फ़िल्म जगत में भी सिमडेगा का नाम रौशन करने के लिए कलाकार तैयारी कर रहे हैं. इसकी शुरुआत भी कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : अधिकारियों की लापरवाही से करोड़ो खर्च कर बना पार्क हुआ बेकार, तालाब के पानी से आ रही दुर्गंध
दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
मुंबई से आये प्रसिद्ध सिनेमा एडिटर और निर्देशक दिलीप देव ने अपने अभियान फिल्म और वीडियो मेकिंग कला रोजगार और व्यापार के तहत दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया. जहां स्थानीय कलाकारों को फिल्म,म्यूजिक और वीडियो मेकिंग की बारीकियों और आधारभूत जरुरतों के बारे में अवगत और जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें –विधानसभा अध्यक्ष ने बाबूलाल को फिर भेजा नोटिस, पूछा – क्यों नहीं हो दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई?
रोजगार और व्यापार की सम्भावनाएं बढ़ेगी
बता दें कि झारखण्ड के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. दिलीप देव ने बताया कि आज इन्टरनेट स्ट्रीमींग और तरह-तरह के ओ टी टी प्लेटफॉर्म के आने के बाद इस क्षेत्र में रोजगार और व्यापार की सम्भावनाएं बढ़ गयी हैं. तो फिर झारखंड की क्षेत्रीय भाषायें क्यों पीछे रहे. फ़िल्म के जरिये झारखंड की संस्कृति,सुंदर लोकेशन और नये टैलेंट ना केवल देश में बल्की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती है. और इसे जुड़ी जानकारी इसी अभियान के जरिये दी जा रही है. झारखंड मे ऐसा पहली बार हो रहा है कि सारे जिलों मे वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. और ट्रेनिंग निःशुल्क दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : एक कम्बल की आस में मर गयी ललकी देवी, मुखिया का देखती रही राह
कला और व्यापार की जानकारी जन-जन तक पहुंचे
अभियान की शुरुआत सिमडेगा जैसे अति सुदुर क्षेत्र से करने के उद्देश्यों के बारे उन्होंने बताया कि इस कला और व्यापार की जानकारी जन-जन तक पहुंचे. सिमडेगा के कलाकारों ने इसमें शामिल होकर बता दिया कि वे इस अभियान और अवसर की तलाश में वर्षो से थे.
इसे भी पढ़ें –कथित बकोरिया मुठभेड़ : जांच के लिए चतरा पहुंची CBI टीम, मारे गये एक व्यक्ति के घर में की पूछताछ
फिल्म मेकिंग के कई तथ्यों का चला पता
प्रतिभागियों में से एक दीप कुमार ने बताया कि वर्कशॉप से जुड़कर फिल्म मेकिंग की कई तथ्यों जैसे कहानी लेखन, डायरेक्शन, एडिटिंग का पता चला. अब वे भी प्रयासों के जरिये अच्छे वीडियो और फिल्म बना सकते हैं. इस वर्क शॉप मे अनवांटेड फिल्म की निर्माता मधुमिता राय,एडिटर सहायक श्रेयांश कॉडिल्या असम से आये. कलाकार डीयोन,गीत क्लात्री और सिमडेगा के कलाकारों में मनोज कछप, दीप कुमार,अमर अर्पण बाड़ा, अमित बडाईक, मोहन सोरेन, सेजना कुल्लू, रिया रूथ खलखो, दिलीप तिग्गा, रितिका कुमारी, कुलदीप केरकेट्टा, तरुण कुल्लू थे . दिलीप देव ने बताया कि यहां के कलाकारों की उत्सुकता से जाहिर होता है कि यहां सिर्फ़ एक दिशा और ट्रेनिंग की ज़रूरत है और झारखंड भी अपना सिनेमा और अपनी पहचान होगी. क्योंकि हमारे पास अनगिनत कहानियाँ हैं जिसे बाकी दुनिया देखना चाहती है.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा में घरेलू गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला किया दहन