Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम की खबरें : संयुक्त यूनियनों का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

  • समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी तथा जेबी तुबिद
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल में 18 लोगों की जॉइनिंग होने के बाद उसे निरस्त करने की मांग को लेकर संयुक्त यूनियनों के आज शुक्रवार तीसरे दिन अपना प्रदर्शन को जारी रखते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, भाजपा संगठन प्रभारी सरायकेला व खरसवां के जेबी तुबिद, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संजू पांडे शामिल हुए. इस दौरान सेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई ने कहा कि संयुक्त यूनियनों का आंदोलन बेकार नहीं जाएगी. इनका आंदोलन जारी रहेगा और सेल प्रबंधन को दिखा देना है कि यहां के स्थानीय को कैसे नहीं नौकरी मिलेगी. और जब तक इन मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम इन मजदूरों के साथ खड़ा मिलेंगे.चाहे भारत सरकार हो या राज्य सरकार हो सरकार ने तय किया है 75% स्थानीय को आरक्षण देना है और उन्हें नौकरी दी जानी है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-jdu-leader-meets-circle-officer-demands-to-curb-corruption/">हजारीबाग

: अंचलाधिकारी से मिले जदयू नेता, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग
उन्होंने कहा कि यह झारखंड में ही 75% स्थानीय को नौकरी देनी है. चाहे सेल हो या टाटा स्टील की खदानें होx. देखा जाए तो गुवा सेल, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, चिड़िया के सेल प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रहे हैं. और आज बोकारो में बैठकर दूसरे राज्यों से आए 18 लोगों को गुवा सेल में जॉइनिंग दे दी है. सेल मैनेजमेंट को बताना होगा इन मजदूरों का परीक्षा की घड़ी मत लीजिए. ज्ञात होगा कि 1838 में यहां अंग्रेज आए थे. यहां की आदिवासियों की जमीन लेने का काम किया था. लेकिन हम लोगों ने उसे यहां से भगा दिया. इसे भी पढ़ें : जहां">https://lagatar.in/where-there-are-bjp-governments-the-investigating-agencies-are-not-seeing-any-flaws-supriyo/">जहां

बीजेपी की सरकारें वहां जांच एजेंसियों को नहीं दिख रही खामी- सुप्रियो
सेल प्रबंधन को हम ऐलान करते हैं कि अभी भी समय है 18 लोगों की बाहरी लोगों की जो जॉइनिंग दी है उसे अभिलंब निरस्त कर यहां के स्थानीय का बहाली की जाए. इसके लिए सेल प्रबंधन कोई भी ताकत लगा ले पूरे झारखंड का बिहार का या दिल्ली का लगा ले हम अपनी बातों पर अड़े रहेंगे और बहरियों को भगाकर रहेंगे. सेल प्रबंधन चाहे जितने पुलिस प्रशासन लगा ले मजदूर की ताकत को नहीं हिला सकते हैं. आज सेल प्रबंधन ने यहां के सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को रोकने का काम किया है. यह बहुत ही निंदनीय काम है.आज देश की जनता ने जनप्रतिनिधि को खड़ा किया है. उसे सेल प्रबंधन रोकने का काम किया है. उसका भी जवाब सेल प्रबंधन को दी जाएगी.पूर्व जिला अध्यक्ष संजू पांडे ने भी लोगों को संबोधित किया साथ ही जेबी तुबिद ने भी मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए आंदोलन जारी रखने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-priyangshu-das-became-mr-and-sneha-kumari-became-miss-sparkian-in-the-farewell-ceremony-of-karim-city-college-spark/">जमशेदपुर

: करीम सिटी कॉलेज स्पार्क के विदाई समारोह में प्रियांगशु दास बने मिस्टर और स्नेहा कुमारी मिस स्पार्कियन
उसके बाद पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई ने सेल प्रबंधन के साथ बैठकर वार्ता की जिसपर सेल प्रबंधन ने कहा कि यह सारा नियम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार की जा रही है. और उसके आदेश के विरुद्ध हम नहीं जा सकते हैं. हमारे हाथ बंधे हुए हैं. इस मौके पर संयुक्त यूनियनों में रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, राकेश यादव, रितेश पाणिग्राही, साधना सिंह, राजकुमार झा, कुल बहादुर, दुचा टोप्पो, पंचम जॉर्ज सोय,नरेश दास,नाजीर खान, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मनोज मुखर्जी, जयसिंह नायक सहित काफी संख्या में संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/news-from-ghatshila-subdivision-mp-distributed-blankets-in-dampada/">घाटशिला

अनुमंडल की खबरें : दामपाड़ा में सांसद ने वितरण किया कंबल

नोवामुंडी : 100 की संख्या में ग्रामीणों ने थामा झामुमो का दामन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Noamundi-JMM-Daman.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के सामुदायिक भवन में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद तबारक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, प्रखंड अध्यक्ष चुमन लागुरी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गुप्ता, प्रखंड सचिव मनोज लागुरी शामिल हुए. इस दौरान झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद तबारक की अध्यक्षता में विभिन्न गांव गुवासाई, घाटकुरी, पेचा, गंगदा, रोवाम, लिपुंगा, ठाकुरा, दिरीबुरु, राईका, बड़ा राईका, नुईया, काशिया, बुंडू, अगरवा, कदालसुकुवा, राजाबासा, हाकाआटा, बांकिया सहित अन्य गांव के लगभग 300 लोगों ने झामुमो का दामन थामा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-competition-organized-on-the-foundation-day-of-bureau-of-indian-standards-in-bpm-school/">जमशेदपुर

: बीपीएम स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो के स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम से पूर्व झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि भाजपा पार्टी के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री पर सीबीआई जांच एवं छापा मारकर केंद्र सरकार क्या साबित करना चाहती है.सीबीआई जांच से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डरने वाले नहीं है. ना ही वह अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं. ऐसी जांच का झारखंड सरकार लड़कर सामना करेगी. सोनाराम देवगम ने ऐलान करते हुए कहा कि झारखंड में जितनी भी आयरन ओर की खदाने हैं उसमें खदान प्रबंधन स्थानीय को प्राथमिकता दें. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-jdu-leader-meets-circle-officer-demands-to-curb-corruption/">हजारीबाग

: अंचलाधिकारी से मिले जदयू नेता, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग
उन्हें बहाली करें. समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुवा सेल प्रबंधन दूसरे राज्यों से आए 18 लोगों को गुवा सेल में नौकरी के लिए जॉइनिंग दी है. यह हम सभी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हर हाल में बहरियों को भगाना होगा नहीं तो सेल प्रबंधन के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की जाएगी. साथ ही कहा कि आने वाले फरवरी माह में गुवा क्षेत्र से पांच हजार ग्रामीण झामुमो का दामन थामेंगे.इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. और काफी ग्रामीण झामुमो पार्टी से जुड़ रहे हैं.आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में झामुमो का हीं सरकार बनेगी. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/news-from-ghatshila-subdivision-mp-distributed-blankets-in-dampada/">घाटशिला

अनुमंडल की खबरें : दामपाड़ा में सांसद ने वितरण किया कंबल
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ग्रामीणों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. समें अबुआ आवास योजना के माध्यम से जिसके पास अपनी जमीन है सरकार उसे घर बना कर दे रही है. साथ ही और भी बहुत सारी योजनाएं झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों को घर-घर तक इसका लाभ पहुंचा रही है. कार्यक्रम के अंत में तकरीबन 300 ग्रामीणों ने झामुमो का दामन थामा और जिला सचिव सोनाराम देवगम एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने माला पहनकर स्वागत किया. अंत में सामूहिक भोजन कराया गया. इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद तबारक के द्वारा किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-priyangshu-das-became-mr-and-sneha-kumari-became-miss-sparkian-in-the-farewell-ceremony-of-karim-city-college-spark/">जमशेदपुर

: करीम सिटी कॉलेज स्पार्क के विदाई समारोह में प्रियांगशु दास बने मिस्टर और स्नेहा कुमारी मिस स्पार्कियन
[wpse_comments_template]