: गांजे की खेती को किया गया नष्ट, दी गयी चेतावनी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल पर्याप्त नही है. इसलिए निजी स्तर से कंबल की व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश साव, लखन मार्डी, सुभाष सिंह, मुखिया फागु सोरेन, उप मुखिया बिशु टुडू, सुनाराम सोरेन, भादो माण्डी, राजकुमार पातर, गौर हरि दास, शरद पाल, दुर्गा दंडपाट, बबिता भकत, संजय तिवारी, सुब्रोतो दास,भरत भकत, पोल्टू सरदार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : XLRI">https://lagatar.in/xlris-sigma-oikos-receives-community-impact-award/">XLRI
: एक्सएलआरआई के सिग्मा-ओइकोस को मिला कम्यूनिटी इंपैक्ट अवार्ड
कासिदा एथलेटिक्स मैदान में द्वितीय केग चैंपियन लीग को लेकर बैठक
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला के कासिदा एथलेटिक्स मैदान में अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में द्वितीय केग चैंपियन लीग 2024 के आयोजन को लेकर अहम बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. टूर्नामेंट चार टीमें के बीच खेला जाऐगा. अन्डर 15 के खिलाड़ी ही भाग लेंगे. इच्छुक खिलाड़ी को पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. रजिस्टेशन शुल्क एक हजार रुपया रखा गया है. यह टुर्नामेंट लीग कम नाॅक आऊट पद्धति से डियुज बाॅल से खेला जाऐगा. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-ganja-cultivation-destroyed-warning-given/">हजारीबाग
: गांजे की खेती को किया गया नष्ट, दी गयी चेतावनी सभी खिलाड़ियों को ड्रेस दिया जाऐगा. विजेता उपविजेता टीम का ट्रॉफी के साथ नगद राशि दी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. प्रत्येक मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रखा गया है. इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, क्षेत्र रक्षण, गेंदबाज और अनुशासित टीम को पुरस्कृत किया जाऐगा. मैच का उद्घाटन मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा एवं फाइनल मैच घाटशिला क्रिकेट एकाडमी का स्थापना दिवस 24 जनवरी को खेला जाएगा. बैठक में सूर्यकांत साहू ऋषभ सिंह, सुधांशु कुमार, प्रियम, सुनिल, चन्दन, साहिल, रीता मुन्ना, पुजा, प्रशांत कुमार सेठ, शिवाजी चटर्जी और शकील अहमद उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-two-tractors-carrying-illegal-stone-chips-seized-warning-of-strict-action/">रामगढ़
: अवैध स्टोन चिप्स ले जाते दो ट्रैक्टर जब्त, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
डुमरिया : विद्या मंदिर में शौचालय का मुखिया ने किया शिलान्यास
alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में 15 वीं वित्त आयोग के मद से शौचालय का निर्माण किया जायेगा. शुक्रवार को निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास मुखिया चंदनी मुर्मू द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/news-from-adityapur-people-of-bantanagar-light-electricity-with-the-help-of-bamboo-sticks/">आदित्यपुर
की खबरें : बन्तानगर के लोग बांस-बल्ली के सहारे जलाते हैं बिजली मुखिया ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं. शौचालय के निर्माण से बच्चों को सहुलियत होगी. इस मौके पर वार्ड सदस्य सलमा सोरेन, दुखिया सोरेन, मिर्जा सोरेन विद्यालय के सचिव खिरोद चंद्र साव और लाभुक समिति के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]