alt="" width="600" height="334" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-heart-operation-of-two-year-old-kaushik-patar-will-be-done-on-the-initiative-of-former-mla-kunal-shadangi/">जमशेदपुर
: पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी की पहल पर होगा दो वर्षीय कौशिक पातर के हार्ट के ऑपरेशन उल्लेखनीय है कि एक्सएलआरआई की ओर से वर्ष 2007 में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल रूप से सबल बनाने के साथ ही उन्हें बेहतर किताबी ज्ञान देने के लिए बेसिक लर्निंग प्रोग्राम (बीएलपी) की शुरुआत की गयी. जिसके जरिये पूर्वी सिंहभूम के साथ ही आस-पास के 14 जिले को बच्चों को रॉबिन हुड एकेडमी के सहयोग से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है. एक्सएलआरआई परिसर में ही एचआरएम व बीएम के विद्यार्थी स्वेच्छा से उन्हें कोर्स से संबंधित शिक्षा भी देते हैं. इस शिक्षा का समाज में सकारात्मक असर पड़ रहा है. जिस वजह से एक्सएलआरआई की टीम सिग्मा ओइकोस को कम्यूनिटी इंपैक्ट अवार्ड दिया गया है. इसे भी पढ़ें : लैंड">https://lagatar.in/land-scam-vishnu-aggarwals-bail-hearing-completed-verdict-reserved/">लैंड
स्कैम : विष्णु अग्रवाल की बेल पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित बताया गया कि इस टीम में नियमित रूप से 30 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. बताया गया कि इस 30 बच्चों की टीम में नौ वर्षीय छात्र राहुल भी शामिल है. राहुल बीएलपी प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उसे अंग्रेजी में स्टार परफॉर्मर अवार्ड दिया गया. जबकि यही अंग्रेजी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी थी. एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवा, प्रतिभाशाली दिमागों के लिए संसाधन की कमी को पाटने का प्रयास के उद्देश्य से उक्त बेसिक लर्निंग प्रोग्राम ( बीएलपी) की शुरुआत की गयी है. [wpse_comments_template]