LagatarDesk: मोदी सरकार ने आपातकाल क्रेडिट लाइन गांरटी स्कीम को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है.अब लोग इस स्कीम का फायदा 30 नवंबर तक उठा सकते हैं.इस स्कीम में एक शर्त भी रखा गया है कि यदि इस स्कीम के तहत 30 नवंबर से पहले ही 3 लाख करोड़ रुपये जारी हो गया तो इसे पहले ही बंद कर दिया जाएगा.आंकड़ो के अनुसार अब तक इसमे 2 लाख करोड़ रुपये जारी हो गये हैं.
स्कीम बढ़ाने के कारण
इस स्कीम को बढ़ाने का कारण यह है कि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए बहुत सारे सेक्टर हाल ही में खोले गये हैं और फेस्टिव सीजम में मांग बढ़ने की संभावना है.इस स्कीम के बढ़ने से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो इस स्कीम का लाब अभी तक नहीं उठा पाये हैं.आइये जानते है:
क्या है आपातकाल क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम
कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के ले मोदी सरकार ने 5 मई को इस स्कीम की घोषणा की थी जिसमें 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकैज था.इस पैकैज मे MSME को सरकार मदद कर रही हैं जिसमे Micro, small और Medium Enterprises के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी येजना की शुरु की गई थी जिसमे अब तक 2 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं.
स्कीम के तहत कर्जदारों पर लागू होगी ये ब्याज दर
जिन कर्जदारों का 29 फरवरी तक 50 करोड़ रुपये बाकी है और जिनका साल भर की कमाई 250 करोड़ तक का है उन्हें भी इस योजना का पात्र माना गया है. इस योजना में बैंकों से लिये गये लोन पर अधिकतम 9.25% ब्याज होगा. वहीं दूसरी ओर गैर बैंकिग वित्तीय संस्थान 14% की दर से ब्याज ले सकेंगे.इस योजना में लोन की अवधि 4 साल की है .