Ramgarh : एनटीपीसी परियोजना निदेशक और अध्यक्ष (पीवीयूएनएल) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने मंगलवार को पतरातू परियोजना का दौरा किया. इस मौके पर प्रेम प्रकाश, सीईओ (पीवीयूएन) ने सिदो-कान्हो भवन में उनका स्वागत किया. उन्होंने पीवीयूएन-टाउनशिप क्षेत्र, सुरक्षा पार्क, बॉयलर क्षेत्र, एमपीएच और टीजी क्षेत्र, एसीसी क्षेत्र, पीटीपी, डब्ल्यूटीपी क्षेत्र और अग्नि जल प्रणाली क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सुरक्षा प्रथाओं और कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस यात्रा के दौरान अध्यक्ष (पीवीयूएनएल) ने मालिक के कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया. यू-1 बॉयलर में कोल पाइपिंग का काम भी उनकी उपस्थिति में एक छोटे से पूजा समारोह के साथ शुरू हुआ. एके छाबड़ा (ईडी-पीएम, एनटीपीसी), एसके पांडा, महाप्रबंधक (परियोजना), अभिषेक श्रीवास्तव (परियोजना निदेशक-बीएचईएल) और पीवीयूएनएल और बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दौरे के दौरान उनके साथ थे. उन्होंने पतरातू परियोजना द्वारा अपनाई गई अच्छी सुरक्षा पद्धतियों और परियोजना की प्रगति में सुधार की सराहना की.


इसे भी पढ़ें : ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त


