Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली से संबंधित व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग पर सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को पहले दिन ही खत्म हो गया. सुबह अपनी मांगों के समर्थन में समाजसेवी खगेन महतो के नेतृत्व में जन कल्याण मंच ईचागढ़ और भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्य अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे. अनिश्चितकालिन धरना के दौरान दिन में कार्यालय में सहायक विद्युत अभियंता मौजूद नहीं थे. दोपहर बाद सहायक विद्युत अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने धरना पर बैठक आंदोलनकारियों से बात की और उनके मांगों के निदान को लेकर शिविर लगाने की जानकारी दी. इसके बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन वापस लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दि टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी का हुआ चुनाव
दस दिसंबर को चौका में लगेगा शिविर
बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निदान को लेकर विभाग की ओर से दस दिसंबर को हाई स्कूल मैदान चौका में शिविर लगाया जाएगा. अनिश्चिकालीन धरना स्थल पर इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता अजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि शिविर में गलत बिजली बिल, डबल कनेक्शन, मीटर रीडिंग समेत अन्य समस्याओं का निदान किया जाएगा. शिविर में समक्ष पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि उपभोक्ताओं के समस्याओं का निदान तत्काल किया जा सके. वहीं बताया गया कि बिजली कटौती को लिकर समय निर्धारित करने का प्रयास किया जाएगा. पूरे राज्य में बिजली की समस्या है. ऐसे में लोड शेडिंग लेना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : केएस कॉलेज में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप चार दिसंबर को
इन मांगों को लेकर आयोजित की गई थी धरना
इनकी मांगों में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन लेने में हुई त्रुटी का सुधार किया जाए, क्षेत्र में ऐसे कई घर हैं जहां एक ही परिवार से दो सदस्य के नाम से कनेक्शन दी गई है, उसमें एक कनेक्शन को काटा जाए, बिजली बिल सुधार के लिए दिया जाने वाला आवेदन लंबित रह जाती है, उसे तत्कालीन सुधार कर उचित बिल लिया जाए, सभी उपभोक्ताओं को ऊर्जा मित्र द्वारा लंबित बिल से परेशानी होने से वे 100 यूनिट बिजली उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, इस पर उचित निष्पादन की जाए, जिन उपभोक्ताओं का बिल अधिक होने से कनेक्शन काट दिया जाता है उन्हें पहले नोटिस दिया जाए, ऊर्जा मित्र द्वारा समय पर मीटर रीडिंग लिया जाए, मीटर ठीक रहने के बावजूद भी ऊर्जा मित्र द्वारा नया मीटर लगाने के लिए कहा जाता है, इस पर कार्यवाई की जाए, पढ़ाई व काम के समय बिजली कटौती न किया जाए समेत अन्य मांगे शामिल है.




