Pakur : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को डीसी वरूण रंजन ने कोल कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में डब्लूबीपीडीसीएल कोल कम्पनी से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली. डब्लूबीपीडीसीएल के प्रतिनिधियों ने हाट पोखरिया बाईपास, ड्राइवर्स ऑफ़ एक्जिस्टिंग कोल ट्रांसपोर्ट रोड, मौजा चिलगों का आरएंडआर, डब्लूबीपीडीसीएल टाउनशिप, सीएसआर मद से संबंधित समस्याओं को सुना.
बैठक में जिले में स्थित कोल कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था व अवैध खनन जैसे विषयों पर भी चर्चा की. उन्होंने जिला प्रशासन और कोल कम्पनियों को समन्वय बनाकर समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी ने कोयला चोरी को रोकने के लिए कंपनियों को मॉनिटरिंग करने को कहा. पीएसपीएल कोल कम्पनी को ट्रांसपोर्टरों के बकाया भुगतान से संबंधित समस्या के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया.
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, सीओ अमड़ापाड़ा, महेशपुर एसडीपीओ, बंकिम चौबे, आईटी मैनेजर, राजीव कुमार बिजनेस एनालिस्ट, भू अर्जन कार्यालय से इकाई लिपिक देवेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय से भूषण कुमार और कोल कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : पाकुड़ : टीबी मुक्त अभियान में पाकुड़ राज्य में अव्वल : डीसी


