Search

पाकुड़ : टीबी मुक्त अभियान में पाकुड़ राज्य में अव्वल : डीसी

Pakur : विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल सभागार में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी वरुण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ में सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल, डीपीआरओ चंदन कुमार व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. [caption id="attachment_589794" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/TB-DAY-PUBLIC-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> कार्यक्रम में शामिल छात्र, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी[/caption] डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 में पूरे देश से टीबी बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर पाकुड़ जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले वर्ष तय लक्ष्य से दो हज़ार ज़्यादा टीबी मरीज़ों को स्वस्थ किया जा चुका है. कहा कि 93 प्रतिशत मरीज़ों का इलाज़ किया गया. निश्चय मित्र के तहत 700 से ज्यादा टीबी मरीजों को गोद लिया गया है. पूरे राज्य में पाकुड़ जिला पहले स्थान पर है. कार्यक्रम में टीबी मुक्त अभियान में सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्था और व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया. उनसे आगे भी इस अभियान में सतत सहयोग की अपील की. यह">https://lagatar.in/pakur-inspected-the-site-to-open-the-ticket-counter/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ :  टिकट काउंटर के लिए किया स्थल का निरीक्षण [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp