Palamu : विधायक कमलेश कुमार सिंह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने टाटा पावर लिमिटेड और विभागीय अभियंताओं के खिलाफ शिकायतें की थी. विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह के नेतृत्व में एनसीपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा. मांग पत्र में टाटा पावर लिमिटेड के द्वारा ग्रामीणों का आधार कार्ड लेकर कागज में कनेक्शन दिखा दिया गया और बिजली बिल चालू कर दिया गया है, उसे ठीक करने, कंपनी द्वारा विभिन्न गांव में किए गए अधूरे कार्य को पूरा कराने, सभी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंडों में एक निश्चित दिन शिविर लगाने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें:झारखंड चेंबर की राय : बताया अर्थव्यवस्था को बूस्ट देनेवाला आम बजट
एनसीपी ने आंदोलन की दी चेतावनी

चेतावनी देते हुए एनसीपी के नेताओं ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की मांगों का समाधान नहीं होता है तो उपभोक्ताओं से मिलकर विभिन्न स्तरों पर आंदोलन चलाया जाएगा. इसकी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी. वहीं विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द निदान नहीं करता है तो एनसीपी सभी प्रखंडों में आंदोलन चलाने को बाध्य होगा. प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, हुसैनाबाद बीस सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, हैदरनगर अध्यक्ष विमलेश सिंह और मोहम्मदगंज अध्यक्ष जियाउद्दीन खान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें:धनबाद का अग्निशमन विभाग, 12 फायरमैन के भरोसे कैसे बुझेगी आग