Ranchi : स्वयंसेवी संस्था प्रत्यंचा की ओर से आज रांची शहर में पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केंद्रों में से एक धुर्वा डैम को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के एक उद्देश्य लगातार दूसरे वर्ष प्रत्यंचा संस्था को रांची के स्वच्छता अभियान की अंक तालिका में ऊपर लाना भी था.
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे संस्था के अध्यक्ष अक्षय पल्लव ने बताया कि प्रत्यंचा की टीम छोटी कोशिशों को बार-बार तब तक करते रहने में विश्वास रखती है, जब तक कि लक्ष्य प्राप्त न हो जाये.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 28 को शहीद चौक से पदयात्रा निकाली जायेगी, बैठक में निर्णय
XISS रांची के 8 छात्र भी जुड़े हैं मुहिम में
इस मुहिम में संस्था के साथ XISS रांची के 8 छात्र भी जुड़े हैं, जो प्रत्यंचा में एक महीने की इंटर्नशिप कर रहे हैं. धुर्वा डैम के आसपास सफाई के बाद संस्था के सदस्यों ने जमा कचरे को एक ट्रैक्टर में भरकर उसे नगर निगम के हवाले कर दिया. इस अभियान के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज सोनी (अध्यक्ष, मिशन ब्लू फाउंडेशन) एवं शशांक राज (सीनेट सदस्य, रांची यूनिवर्सिटी) ने सफाई अभियान में लगे वॉलेंटियर्स का उत्साहवर्धन किया तथा स्वच्छ भारत में युवाओं के महत्व पर अपने विचार रखे. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों तथा अतिथियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली.
इसे भी पढ़ें : नेतृत्वविहीन है झारखंड में विपक्ष : मुख्यमंत्री हेमंत
पर्यटन स्थलों की देखरेख हमारी जिम्मेदारी
संस्था के सचिव प्रणव प्रभात ने बताया कि इस सफाई अभियान के माध्यम से संस्था यह संदेश देना चाहती है कि पर्यटन स्थल हमारी धरोहर हैं और उनकी देखरेख हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी वे कभी पर्यटन के लिए बाहर कहीं जायें तो अपना कचरा पर्यटन स्थल पर न छोड़ें, बल्कि वापस घर लाकर कचरे के डिब्बे में डालें अथवा नगरपालिका द्वार लगाये गये किसी डस्टबिन में ही कचरे को डालें.