Ranchi: 28 दिसंबर को कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस है. देश भर में स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसकी तैयारियां पार्टी स्तर से की जा रही हैं. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाने की तैयारी को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक की गयी.
बैठक में यह तय किया गया की प्रदेश के साथ साथ जिला और प्रखंड स्तर पर भी झारखंड में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह और कई अन्य विधायकों समेत अन्य मोर्चों के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे
इसे भी पढ़े : निर्मल महतो के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मुख्यमंत्री
यूथ कांग्रेस मोटरसाइकिल रैली निकालेगी
झारखंड कांग्रेस ने निर्णय लिया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर रांची के शहीद चौक से मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका तक पदयात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान यूथ कांग्रेस के द्वारा मोटरसाइकिल रैली भी निकली जायेगी. मोरहाबादी में पार्टी के पुराने नेताओं को सम्मानित किया जायेगा.
उस दिन कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग द्वारा सेल्फी विद तिरंगा कैम्पेन चलाया जायेगा. देश के युवाओं को राष्ट्र के नाम पर एकजुट करने के साथ राष्ट्र के निर्माण में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया जायेगा इससे पूर्व 27 दिसंबर को कांग्रेस भवन को पूरी तरह सजाया जायेगा.
इसे भी पढ़े : विष्णुगढ़ में मनाया गया सुशासन दिवस, विधायक सुनते रहे प्रधानमंत्री को