Lagatar Desk : भारत में मानसून(monsoon) ने दस्तक दे दी है. 29 मई को केरल (Kerala) में मानसून प्रवेश कर गया है. केरल में मानसून के दस्तक देने के लगभग 10 दिन बाद झारखंड(Jharkhand) में मानसून पहुंच जायेगा. अगले 24 घंटों के दौरान केरल, अरब सागर के कुछ हिस्से और लक्षद्वीप क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून को पहुंचता था. केरल में दस्तक देने के 15 दिन बाद मानसून आधे भारत में पहुंच जायेगा. संभावना जतायी जा रही है कि 15 जून तक मध्य प्रदेश( Madhya Pradesh) और 20 जून तक राजस्थान(Rajasthan) में प्रवेश करेगा. पढ़ें – वट सावित्री पूजा आज, सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है व्रत
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ में हो रही कोयला की तस्करी, डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट
इन राज्यों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर (Skymet weather) के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और लक्षद्वीप क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं बिहार, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय की तलहटी में हल्की बारिश होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों और झारखंड और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : अनियंत्रित कार की चपेट में आने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
प्रेरित चक्रवाती हवा सक्रिय हो रहा
स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) उत्तरी पाकिस्तान ( Pakistan) और उससे सटे जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) पर सक्रिय है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब (Punjab) के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिणी पंजाब से बिहार तक दक्षिण हरियाणा और उत्तर प्रदेश होते हुए गुजर रही है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, निचले स्तरों पर ओडिशा के उत्तरी हिस्से में सर्कुलेशन (Circulation ) बना हुआ है. एक और चक्रवाती(Cyclonic) हवाओं का क्षेत्र उत्तरी आंतरिक कर्नाटक (Karnataka )और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 Final : गुजरात टाइटन्स बनी चैम्पियन, राजस्थान रॉयल्स का सपना टूटा
[wpse_comments_template]