Nishant bhuwanika
Ranchi: कोरोना काल की मार के बाद एक बार फिर से व्यापारियों ने हिम्मत करके दीपावली और धनतेरस की तैयारियां कर ली हैं. राजधानी की सड़कों पर आज सुबह से ही बाजार पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. कई लोगों ने तो सोने-चांदी, गाड़ियां व फर्नीचर की बुकिंग पहले से ही करा ली है. शहर के लगभग सभी बाजारों में पहले की तरह ही भीड़ देखे जाने की उम्मीद की जा रही है. धनतेरस से एक दिन पहले बुधवार को भी सोना, चांदी व बर्तन के बाजार में काफी भीड़ दिखी गयी थी. जिसके कारण कई इलाकों में तो जाम की स्थिति भी बन गयी थी . कारोबारियों की मानें तो धनतेरस के दिन सिर्फ रांची में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की उम्मीद की जा रही है.
इसे भी पढ़े – बिहार चुनाव: जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह
धनतेरस का विशेष मुहूर्त
इस बार भगवान धनवंतरी की पूजा के विशेष मुहूर्त बन रहा है. इस पूजा के लिए गुरुवार की प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक, दोपहर 12.10 बजे से 2.50 बजे तक और संध्या 7.20 बजे से रात 8.55 बजे तक पूजा का शुभ समय है. इसी समय में सोना-चांदी सहित अन्य सामानों की खरीदारी करना भी शुभ है.
इसे भी पढ़े – रिम्स में आधी रात ऑक्सीजन खत्म होने से मची अफरा-तफरी, एक मरीज की मौत
दुकानों की हो गयी है सजावट
धनतेरस को लेकर बाजार की रंगत देखते ही बन रही है. अच्छी दुकानदारी की आस में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को आर्कषक रूप से सजाया है. खरीदार भी अपने पसंद के सामानों की खरीदारी के लिए दुकान-दुकान घूम रहे हैं. कोरोना काल में दुर्गा पूजा में बाजार में लौटी रौनक का देख व्यवसायियों में धनतेरस पर बेहतर कारोबार की उम्मीद है. इस के साथ ही धनतेरस के मौके पर चैंबर ने भी व्यापारियों को मास्क पहनकर रहने की उम्मीद की है.
इसे भी पढ़े – कोविड-19 के टीके के लिए चाहिए बहुत कम तापमान, ग्रामिण इलाकों तक पहुंचाना होगी चुनौती