Ranchi : प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के आवास पर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. समारोह के मौके पर कमिटी के सदस्यों ने माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्बांजलि दी. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं आदित्य विक्रम जयसवाल ने मौलाना आजाद के उस सेवरलेट गाड़ी की भी सवारी की जिस गाड़ी से 1940 के रामगढ़ अधिवेशन में भाग लेने मौलाना आजाद गये थे.
ब्रिटिश हुकुमत ने जब उन्हें नजर बन्द किया था उस दौरान दस दिनों तक रांची प्रवास के दौरान वे इसी सवरलेट कार पर चला करते थे. जिस कमरे वे ठहरे थे वहां भी उनके स्मृतियों को याद किया.
इसे भी पढ़ें- चुनावी नतीजों ने बिहार में कई दिग्ग्जों के भ्रम तोड़े
मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा मौलाना आजाद महान कवि, लेखक,पत्रकार,स्वतंत्रता सेनानी,राष्ट्रपिता के सहयोगी व आधुनिक भारत के महानायक को जन्म जयन्ती पर शत शत नमन करता हुं. मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रमुख राजनीतिक नेता तथा हिंदू मुस्लिम एकता के समर्थक के आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे.
इसे भी पढ़ें- IPL: 2021 में 9वीं टीम लाने की योजना बना रहा है BCCI, हो सकता है मेगा ऑक्शन
प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि मौलाना आजाद इंडिया विंस फ्रीडम या भारत के आजादी की जीत नामक किताब लिखी थी. इसके अलावा उन्होंने कई उर्दू पुस्तकों को अंग्रेजी में अनुवाद भी किया था . 1940 से 1945 के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. जिस दौरान भारत छोड़ो आंदोलन हुआ कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेताओं की तरह उन्हें भी 3 साल जेल में बिताने पड़े थे. साथ ही वे सत्याग्रह के अहम इंकलाबी थे और खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.
इसे भी पढ़ें- बिहार में एनडीए की जीत पर झारखंड में मना जश्न, लोगों ने एक- दूसरे को खिलायी मिठाई