Ranchi: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में बड़ी संख्या में इंजीनियरों को प्रोन्नति दी गयी है. सहायक अभियंताओं को प्रभारी कार्यपालक, प्रभारी कार्यपालक अभियंताओ को नियमित कार्यपालक अभियंता पर प्रोन्नति और पोस्टिंग की गई है. वहीं हाल में नियुक्त नए सहायक अभियंताओं की पोस्टिंग की गयी है. जबकि अधीक्षण अभियंता सदानंद मंडल को मुख्य अभियंता के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसे लेकर शुक्रवार को विभाग द्वारा अधिसचूना जारी कर दी गयी है.
इसे पढ़ें-सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे अन्नू कपूर, अब स्थिर है हालत
नवनियुक्त सहायक अभियंताओं की पोस्टिंग
निखिल कुमार -हजारीबाग, अभिजीत किशोर-पाकुड़, शुभम उपाध्याय-गोंदा, मनीष कुमार-गिरिडीह, गौरव कुमार-साहेबगंज, शिवाजी मिश्रा-सिमडेगा, नितेश कुमार-नौवामुंडी,विक्रम कुमार वर्णवाल- नाला, रक्षित कुमार-रांची मुख्यालय, अरूण कुमार मेहता-चंदवा, संजू कुमार-बोकारो, आशुतोष कुमार-सारठ, मो. शहनवाज-गढ़वा, फैसल अंसारी-सिमरिया, सुमित कुमार साव-जसीडीह, चंदन कुमार-कोलेबिरा, सिद्धांत कंडुलना-चक्रधरपुर, जया किंडो-हटिया, प्रशांत कुमार पांडेय-बरदाडीह, राजेश कुमार सिंह-रांची, शिवाशिष दास-जमुआ, सुमित कुमार दास-मुख्यालय, अभिषेक सिंह-जमशेदपुर, प्रशांत कुमार-गोड्डा, पवन कुमार सिंह-लोहरदगा, कुमार अविनाश-मुख्यालय, सतीश कुमार अग्रहरि-गढ़वा, नीरज कुमार सिंह-रूक्का, आमीर सोहेल-दुमका, अविनाश कुमार-चतरा.
प्रभारी सहायक अभियंता को कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति
प्राणचंद दास, सुनीता दास, कार्तिक कुमार भगत, गणेश्वर कुजूर, प्रदीप भगत, रामदयाल रविदास.
इसे भी पढ़ें-गुजरात में तीन दिवसीय वार्षिक कार्य समूह की बैठक, बीएयू के वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किये शोध
सहायक अभियंता को नियमित प्रोन्नति
अनिल कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश प्रसाद, अरूण कुमार, रामाधीन प्रसाद, प्रभु दयाल मंडल, कुमार नीरज, विनोद कुमार, शशि शेखर, चंद्रशेखर, अजय कुमार सिंह, अनिल प्रसाद, मंतोष मणि, राजेश रंजन, आशुतोष कुमार, आंनद कुमार सिंह, अनुप कुमार, राधेश्याम रवि, रामप्रवेश राम, संजय प्रसाद, राजमोहन सिंह, विजय कुमार एडमिन, सुशील कुमार, अभय टोप्पो, भीखराम भगत, मुकेश कुमार मंडल, जीतेंद्र कुमार कुजूर, जेसन होरो, अनुप कुमार हांसदा, मनोज कुमार.
मुख्य अभियंता पद पर प्रोन्नति
अधीक्षण अभियंता सदानंद मंडल-दुमका