Chakulia : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने शुक्रवार को चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया, केन्दाडांगरी, भंडारू तथा बिहारीपुर गांव में घर-घर जाकर लोगों को 29 जनवरी को प्रखंड के केन्दाडांगरी गांव में आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आने हेतु आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर, झारग्राम तथा आसपास के 11 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान की जाएगी तथा डाॅक्टरों की सलाह पर मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें : सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे अन्नू कपूर, अब स्थिर है हालत
स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी. जनसम्पर्क अभियान में जिला मंत्री राजीव महापात्रा , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, भूदेव पाल, कौशिक दास, सौमेन माइती, बप्पा माइती, सोनाकी दास, धीरज माईती, नीलू माइति, पिनाकी दास, दीपा माइती, खुकू माइती, रिकु माइती, मिलन माइती, मानस महंती, हिमांशु शेखर, निर्मल पातर, विश्वजीत माइती, दीपक दास, मिठू दास, नीलिमा आचार्य, राज माइति, तापस माइती, निशित मंडल, सुरवाली हांसदा विशेष रूप से शामिल थे.
[wpse_comments_template]