Lagatar Desk: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अन्नू कपूर मल्टी टैलेंटेड हैं. फिलहाल दिग्गज एक्टर की तबीयत नासाज है. चेस्ट में पेन की शिकायत के बाद गुरुवार को अन्नू कपूर को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के बाद उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर टेंशन में थे और उनकी सलामती की दुआएं कर रहे थे. वहीं अब अस्पताल ने एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है जिसके मुताबिक अन्नू कपूर स्टेबल हैं रिकवर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: धनबाद : तापमान में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, रहेगी हल्की ठंड
सर गंगा राम हॉस्पिटल के मैनेजमेंट की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज कर बताया गया है कि अन्नू कपूर को चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से एडमिट कराया गया है. उनका इलाज कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुशांत वट्टल कर रहे हैं. इस समय वो स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं. अब इस खबर को सुनने के बाद अन्नू के फैंस उनकी तबीयत जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.अन्नू की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘काला पत्थर’ से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘उत्सव’ से मिली. फिर इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अन्नू ने ‘तेजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘राम लखन’, ‘सात खून माफ’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
इसे भी पढ़ें: बोकारो : बोकारो मॉल से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, मॉल मालिक फ़रार, अब तक दो अरेस्ट
[wpse_comments_template]