Lagatar Desk: राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सोशल मीडिया पर कपल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे. जिसमें दोनों सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल पहुंचे. जहां कपल ने श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेका और दर्शन किए. तस्वीरें देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं और दोनों को अभी से शादी की बधाई भी दे रहे हैं.
13 मई को परिवार के बीच कपल ने की थी सगाई
बता दें कि कपल ने 13 मई को सगाई की थी. उस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार हैं. वहीं अगर परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म जसवंत सिंह के किरदार में नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें: 4.03 करोड़ की लागत से झारखंड के सात जेलों की सुरक्षा होगी मजबूत, गृह विभाग ने दी मंजूरी
Leave a Reply