Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सामाजिक रोजगार अभियान कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पहल पर युवाओं में क्षमता वृद्धि सम्मेलन-2023 कार्यक्रम 02 जुलाई को निर्धारित किया गया है. यह कार्यक्रम जुमूर ओवा आदिवासी एसोशिएसन नोवामुंडी में कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम शिक्षित-अशिक्षित बेरोजगार युवाओं को माइनिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर आयोजित हो रही है. कार्यक्रम में वेन्डर डेव्लोपमेन्ट प्रोग्राम, आदिवासी जगत में व्यवसाय तथा पारंपरिक व्यवसाय, सामाजिक-सह-कानूनन जागरूकता, अपराध नियंत्रण, सामाजिक-कुरीतियां एवं अन्य विषयों पर युवाओं को हैन्ड होल्डिंग सर्पोर्ट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : वार्ड 20 झेल रहा उपेक्षा का दंश, कचरों का अंबार व अंधेरे का रहता है साम्राज्य
किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
इसे सफल बनाने के लिए नोवामुंडी प्रखंड के टोंटोपोसी, दानाऊली, कोटगढ़, दुधविला, कुमिरता, गुवा, किरीबुरू तथा विभिन्न गांव में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चाम्पिया के नेतृत्व में लगातार तीन-चार दिन से प्रचार-प्रसार तथा लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही 21 अगस्त 2023 को जंतर-मंतर, नई दिल्ली में निर्धारित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. विभिन्न सामाजिक संगठन के तत्वावधान में पोस्ट कार्ड लेखन अभियान चलाया गया. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, संगठन सचिव सुशील सवैंया, प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा, संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, अनुमंडल उपाध्यक्ष लंका पुर्ति, प्रखंड कोषाध्यक्ष भीमसिंह चातोम्बा, चंद्रमोहन चातोम्बा, अरूण बोबोंगा, आदिवासी कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष हीरालाल सुन्डी, सचिव शुभनाथ हेम्ब्रम, सदस्य गोपी लागुरी, श्याम बिरूवा, सह कोषाध्यक्ष बलभद्र बिरूली, राजेन्द्र गुईया, मनोज लागुरी, बिरसा पुर्ति, विलायची सून्डी, गीता लागुरी, विनय पुर्ति, सौरभ पूर्ति, मनीष सवैंया, कानुराम पुर्ति, प्रशांत चांपिया, सुमित्रा पुर्ति, राज पुर्ति मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : वार्ड 20 झेल रहा उपेक्षा का दंश, कचरों का अंबार व अंधेरे का रहता है साम्राज्य