Ranchi: शुक्रवार को राज्य के 16 जिलों में संचालित फ्री डायलिसिस सेवा को बंद कर दिया गया था. बता दें कि एस्केग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड का सरकार पर 3 करोड़ 68 लाख रुपये का बकाया है. बकाये भुगतान नहीं होने के कारण कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. इधर, शानिवर को एमडी एनएचएम के द्वारा कंपनी को 15 दिन के अंदर पैसों का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद शनिवार दोपहर के बाद से फ्री डायलिसिस सेवा राज्य के 16 जिला अस्पतालों में शुरू कर दी गई है. वहीं रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने भी डायलिसिस सेवा बंद नहीं करने के लिए एस्केग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड को पत्राचार किया था. जिसके बाद पूर्व की भांति निःशुल्क सेवा संचालित कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- डुमरी उपचुनावः बेबी देवी के पक्ष में झारखंड राजद के नेताओं ने किया प्रचार