Ranchi: दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया स्टेशन से मोतिहारी और सहरसा जिले के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये तीनों ट्रेनें हटिया से वन वे रवाना होगी। पहली ट्रेन 8 नवंबर को हटिया स्टेशन से मोतिहारी स्थित बापूधाम स्टेशन तक जायेगी. जबकि 9 नवंबर को हटिया स्टेशन से सहरसा के लिए अलग-अलग समय में दो ट्रेन रवाना होगी। यह दोनों ट्रेन भी वनवे होगी।
ट्रेन संख्या 08007 हटिया स्टेशन से बापूधाम मोतिहारी
यह ट्रेन 8 नवंबर को हटिया से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह रांची से 2:25 बजे, मुरी 3:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी 4:30 बजे, धनबाद शाम 6:50 बजे, जसीडीह रात 9:30 बजे, किऊल 11:30 बजे, बरौनी रात 1:10 बजे, समस्तीपुर 2:25 बजे, मुजफ्फरपुर 4:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे बापूधाम पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड श्रेणी के दो कोच, स्लीपर के आठ कोच और द्वितीय श्रेणी के 9 कोच होंगे.
हटिया से 9 नवंबर को दिन दिन में सहरसा जाएगी पहली ट्रेन
हटिया स्टेशन से 9 नवंबर को सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रांची से 10:25 बजे, मुरी से 11:32 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12:35 बजे, गोमो से 1:45 बजे, कोडरमा से 3:02 बजे, गया से 5:05 बजे, पटना से 7:25 बजे रात को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रात 1:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर के 17 कोच थर्ड श्रेणी के दो कोच समेत कुल 21 कोच होंगे।
रात 10:00 बजे सहरसा के लिए दूसरी ट्रेन
9 नवंबर की ही रात को ही हटिया से सहरसा के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन हटिया स्टेशन से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रांची से 10:25 बजे, मुरी से 11:32 बजे बोकारो स्टील सिटी से रात 12:35 बजे, गोमो से रात 1:45 बजे, कोडरमा से सुबह 3:02 बजे, गया से सुबह 5:05 बजे, पटना से 7:25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दिन के 1:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।इस ट्रेन में दो जनरेटर कार, स्लीपर के 17 कोच, थर्ड एसी के दो कोच होंगे।