गढ़वा। गढ़वा के सरकोनी गांव में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुयी है. गांव की ही झाड़ी से एक लावारिस नवजात को बरामद किया गया है. खबर के फैलने के बाद से इलाके मे सनसनी फैल गयी है. यह घटना मंगलवार के देर शाम छह बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम खेत मे काम कर रहे मजदूरों को पास की झाड़ी से बच्चा के रोने की आवाज मिली। मजदूर जब झाड़ी के निकट पहुंचे तो पाया कि तौलिया में लिपटी एक नवजात बच्ची फेंकी हुयी है।
बच्ची को इलाज के लिए करवाया गया भर्ती
बच्ची को देखने के बाद मजदूरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद यह जानकारी पंचायत की मुखिया मीना सिंह को दी गयी। मुखिया पति अरुण सिंह ने वहां पहुंचकर बच्ची को अपने सरंक्षण में ले लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।