Shillong : कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं, वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है, मोदी तेरा कमल खिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शिलोंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
The interests of Meghalaya were never given priority. Meghalaya today wants people first government instead of family first govt. Today the lotus flower has become a symbol of Meghalaya’s strength, peace and stability: PM Narendra Modi, in Shillong pic.twitter.com/iA3G8dhQ6N
— ANI (@ANI) February 24, 2023
#WATCH | Some people who have been rejected by the country are immersed in sadness and are now saying ‘Modi teri kabar khudegi’ but the people of the country are saying ‘Modi tera kamal khilega’: PM Narendra Modi, in Shillong pic.twitter.com/ZfyKaPg2F9
— ANI (@ANI) February 24, 2023
इसे भी पढ़ें : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से संबंधित समाचार प्रसारित करने पर मीडिया पर रोक लगाने से SC का इनकार
बता दें कि 27 फरवरी को होने जा रहे मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य में आये. प्रधानमंत्री ने मेघालय में एक रोड शो भी किया. भाजपा मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ रही है. यहां नागालैंड के साथ 27 फरवरी को वोट डाले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का अधिवेशन : कार्यसमिति का चुनाव नहीं कराने का फैसला, खड़गे करेंगे सदस्यों को नामित
मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं मिली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं मिली. छोटे-छोटे मुद्दों पर लोगों कोबांटा गया. इस राजनीति ने मेघालय का बहुत नुकसान किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने वंशवाद की राजनीति पर हमलावर होते हुए कहा कि मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए. आरोप लगाया कि दिल्ली के साथ ही मेघालय में भी पारिवारिक पार्टियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए मेघालय को एटीएम में तब्दील कर दिया है.
पूर्वोत्तर की जनता कमल और भाजपा के साथ है
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय और पूर्वोत्तर की जनता कमल और भाजपा के साथ है. मेघालय को परिवार-प्रथम सरकार के बजाय जन-प्रथम सरकार की आवश्यकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद, मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा.
Leave a Reply