Raipur : कांग्रेस का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार से शुरू हुआ. खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व ने कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) का चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है. यह निर्णय पार्टी की संचालन समिति की बैठक में लिया गया. हालांकि बैठक में गांधी परिवार के सदस्य शामिल नहीं हुए. संचालन समिति की बैठक तीन घंटे तक चली.
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार
कांग्रेस के अधिवेशन की शुरुआत स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से हुई. हालांकि इसमें गांधी परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ. बता दें कि 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा इस बैठक में मौजूद नहीं रहा. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान द्वारा यह एक बड़ा संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संगठन चलाने के लिए खुली छूट दी गयी है.
राहुल-सोनिया पहुंये, प्रियंका कल रायपुर पहुंचेंगी
संचालन समिति की अहम बैठक में कांग्रेस के लगभग 50 बड़े नेता शामिल हुए. समाचार लिखे जाने तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी रायपुर पहुंच गये थे. प्रियंका गांधी कल 25 फरवरी को पहुंचेंगी.
During the Steering Committee meeting today, every member tabled their opinion and with everyone’s consent the committee decided that the Party president should be given the power of selecting CWC members: Congress leader Jairam Ramesh in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/mnZFA09JMh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023
#WATCH | Congress MPs Rahul Gandhi and Sonia Gandhi arrive in Raipur, Chhattisgarh for the #CongressPlenarySession pic.twitter.com/b1ClbUe7kj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023
इसे भी पढ़ें : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से संबंधित समाचार प्रसारित करने पर मीडिया पर रोक लगाने से SC का इनकार
पार्टी को अपने टॉप मोस्ट एजेंडे का पता लगाना है
कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी सदस्यों को नामित करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत करने का फैसला किया है. जान लें कि इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय में कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव (2024) सहित आने वाले अन्य चुनावों के लिए पार्टी के लिए टोन सेट किये जाने की उम्मीद है.
जानकारों का मानना है कि कांग्रेस के सामने एक बार फिर से वही चुनौतियां खड़ी हैं जिन्हें वह पिछले 8 सालों से दूर करने की कोशिश कर रही है. पार्टी को अभी भी अपने टॉप मोस्ट एजेंडे का पता लगाना है.
इसे भी पढ़ें :RSS के सरकार्यवाह ने चौंकाया, कहा, भारत पड़ोसी धर्म निभाये, पाकिस्तान को गेहूं भेजे…
अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि इस अधिवेशन से पार्टी में एक नया संदेश जायेगा. AICC का अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां पर प्रस्ताव पारित होंगे और जो संदेश जायेगा उसे हम जन-जन तक पहुंचायेंगे. कहा कि 2024 के लिए मोदी सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू होता है.
पूर्ण सत्र में पारित होने वाले राजनीतिक प्रस्ताव के अनुसार विपक्षी एकता कांग्रेस का एक अहम मुद्दा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में नागालैंड में एक चुनावी सभा में कहा था कि पार्टी अन्य दलों के साथ बातचीत कर रही थी लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में एक गठबंधन 2024 में सत्ता में आयेगा.
Leave a Reply