Raja Gupta
Dhanbad : धनबाद रेल मंडल के 189 स्टेशनों में 107 स्टेशनों पर एक भी नल नहीं शीर्षक से शुभम संदेश में खबर छपने के बाद रेल प्रशासन की नींद खुली है. हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम तरुण प्रकाश ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि धनबाद समेत दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के स्टेशनों पर पानी की समस्या जल्द तुरुस्त करें. बैठक में गर्मी स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की गई. इतना ही नहीं रेल मंत्रालय की ओर से भी सभी रेल मंडलों को जारी निर्देश में स्टेशनों पर वॉटर कूलर को दुरुस्त रखने व यात्रियों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण स्टेशनों पर टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयला कारोबार में ढुल्लू महतो वसूल रहे प्रतिटन 1800 रुपये रंगदारी- सरयू राय
Leave a Reply