Pakur : झामुमो के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री दिवंगत साइमन मरांडी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर डुमरिया स्थित समाधि स्थल पर लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी, एगलिना टुडू सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. 13 अप्रैल 2021 को कोलकाता में इलाज के दौरान साइमन मरांडी का निधन हो गया था.
दिवंगत नेता कड़े संघर्ष कर शिखर पर पहुंचे थे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को 70 के दशक में नेमरा गांव रामगढ़ (रांची) से दुमका में पहली बार लाकर संथाल परगना में पहचान दिलाई थी. अलग राज्य निर्माण में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले दिवंगत नेता ने झामुमो के गठन में भी अहम भूमिका निभाते हुए असंख्य कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा था.
वर्ष 1977 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार मछली छाप से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने थे. इसके पूर्व लिट्टीपाड़ा प्रखंड प्रमुख के रूप में भी निर्वाचित हुए थे. विधायक रहते हुए झामुमो के गठन में गुरुजी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पार्टी का विस्तार करने का कार्य किया. वह पार्टी के पहले विधायक भी थे.
दिवंगत श्री मरांडी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. वह हर पल गरीबों की सेवा में तैयार रहते थे. वर्ष 1980 व 1985 में लिट्टीपाड़ा से झामुमो के चुनाव चिन्ह पर लगातार विधायक बने. इसके बाद 1989 में राजमहल लोकसभा सांसद बने. वर्ष 1991 के चुनाव में पुनः लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. इस बीच 1990 से लेकर 2005 तक सुशीला हांसदा लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुई. वहीं देश के अजजा वर्ग से पहली निर्वाचित विधायक भी बनी. राजनीति के कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए वर्ष 2009 में लिट्टीपाड़ा से दिवंगत नेता ने विजय हासिल की. वहीं 2017 के उप चुनाव में भी जीत हासिल की. वर्तमान में दिवंगत नेता के पुत्र दिनेश मरांडी विधायक हैं. इस संबंध में विधायक ने बताया कि पिताजी काफी लंबे अरसे तक झामुमो की सक्रिय राजनीति में भागीदारी निभाये. आमलोगों में काफी लोकप्रिय रहे. वह हमेशा गरीबों की सेवा करते रहे. उनके आदर्श व विचारों का अनुशरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उनके अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
डीसी के निर्देश पर हुई मतदान केंद्र जागरुकता समूह की बैठक
पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के निर्देश पर मतदाता केंद्र जागरुकता समूह की बैठक मतदान केंद्र संख्या 383 एवं 384 उमवि हरिगंज में आयोजित की गई. प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मतदान बहुत आवश्यक है. उपायुक्त का निर्देश है कि 80 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जाये. इसको लेकर लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, इसका प्रयास किया जा रहा है. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक कनीय अभियंता प्रदीप टूडू, रोजगार सेवक उमेश यादव, बीएलओ मासेदा बीबी, रीना खातुन, संयोजिका एरीना बीबी, जुबाईल शेख, अब्दुल सत्तार, सहायक अध्यापक मो. तफीजूल शेख, हुसने मुबारक, मुश्ताक अहमद, नसीम अहमद,जयनाल आबेदीन, जमीरुल हक समेत अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply