NewDelhi : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. बुखार के कारण उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. बयान के अनुसार, सोनिया गांधी चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में है और उनके टेस्ट किये जा रहे हैं. (पढ़ें, निलंबित IAS पूजा सिंघल कोर्ट ने ED कोर्ट में फाइल की डिस्चार्ज पिटीशन, सशरीर हुई हाजिर)
एक साल में दूसरी बार बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत
बता दें कि साल 2023 में सोनिया गांधी की दूसरी बार तबीयत बिगड़ी है. इससे पहले जनवरी में सोनिया गांधी को वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले खबर आयी थी कि सोनिया गांधी सांस संबंधी संक्रमण से पीड़ित है. हालांकि बाद में पता चला कि उन्हें रुटीन चैक-अप के लिए भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : रोड डायरेक्शन के बोर्ड छोटे होने के कारण नहीं पड़ती लोगों की नजर, कट जाता है चालान
Leave a Reply