Shruti Singh
Ranchi : राजधानी रांची के कडरू निओजी कॉलोनी और जानकी स्टील चौक पर रोड डायरेक्शन के नाम पर छोटा सा बोर्ड लगा है. छोटा बोर्ड होने के कारण कई लोगों की नजर इस पर नहीं पड़ती है. ऐसे में इस चौक पर हर दिन करीब 30 से 40 लोगों का चालान कटता है. इस चौक पर एक तरफ रास्ते का बोर्ड नहीं लगा हुआ है. जिसकी वजह से अनजान लोग यातायात नियमों का उल्लघंन कर गलत रास्ते से चले जाते हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उनका चलान काट देते हैं. (पढ़ें, निलंबित IAS पूजा सिंघल कोर्ट ने ED कोर्ट में फाइल की डिस्चार्ज पिटीशन, सशरीर हुई हाजिर)
चौक-चौराहों पर जल्द लगेंगे यातायात नियम संबंधी बोर्ड
लगातार डॉट इन के संवाददाता ने ट्रैफिक पुलिस से इसको लेकर बात की. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दामोदर दास ने बताया कि बोर्ड छोटा के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है. बोर्ड नहीं दिखने से उनका चालान कट जाता है. 10 मिनट में ही दो लोगों की स्कूटी का चालान काटा गया. ट्रैफिक डीएसपी कपिंदर ने कहा कि चौक-चौराहों पर जल्द यातायात नियम संबंधी बोर्ड लगाये जायेंगे. साथ ही रोड डायरेक्शन के छोटे बोर्ड बोर्ड को हटाकर बड़ा बोर्ड लगाया जायेगा. जिससे लोगों को दिक्कत नहीं होगी. कहा कि उस चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को भी बोला जायेगा कि पहले नये लोगों को यातायात नियम और आने-जाने के रास्ते के बारे में बताया जाये. उसके बाद चालान ही चालान काटा जाये.
इसे भी पढ़ें : पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत पर बोले अमित शाह, पीएम मोदी का जादू चल रहा है, कांग्रेस दूरबीन से भी नहीं दिख रही
Leave a Reply