LagatarDesk: दीपावली से ठीक पहले घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में Sensex और Nifty दोनों में ही शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. Sensex 208 अंकों की गिरावट के साथ 43149.03 अंकों पर है, वहीं Nifty 57 अंकों की गिरावट के साथ 12634 अंकों पर है.
आज के शेयर बाजार में Financial और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं IT और Pharma शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टाइटन और रिलायंस आज के टॉप गेनर है. Induslnd और Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें:नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में दोनों मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरोंवाले Sensex में 9 शेयरों में तेजी और 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर Titan, Bajaj Finance, RIL, Asian Paints, Bajaj Finserve और Sun Pharma हैं. वहीं आज के टॉप लूजर Induslnd Bank, SBI, Axis Bank, HDFC, L & T Finance और Airtel हैं.
इसे भी पढ़ें:बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया नर्वस
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में Nifty के 11 Index में से 8 Index में गिरावट देखने को मिल रही है. IT और Pharma Index में 0.21 और 0.77% जबकि RIL में 0.75% की तेजी है. वहीं Metal Index में 1% की गिरावट है. साथ ही Fast Moving Consumer Goods(FMCG) और Auto Index में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी देखे: