LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है. शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर खुले हैं. सेंसेक्स 51 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 15250 के पार निकल गया है. फिलहाल सेंसेक्स 207 अंकों की तेजी के साथ 50,860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 80 अंक मजबूत होकर 15278 के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है.
मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी का रुख
मंगलवार के कारोबार में मेटल शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ऑटो सेक्टर में भी हल्की तेजी देखी जा रही है. मेटल और ऑटो सेक्टर के कारण शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि आज बैंक शेयरों में हल्का दबाव देखा जा रहा है. आज टेलीकॉम सेक्टर के अधिकतर शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में दिख रहे हैं.
सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था बाजार
इसके पहले सोमवार को भी शेयर बाजार मजबूत बंद हुआ था. सेंसेक्स 111 अंक मजबूत होकर 50,651 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 22 अंकों की बढ़त के साथ 15,197.70 के स्तर पर समाप्त हुआ था.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर हैं. एशियन पेंट्स, टाइटन, M&M, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, NTPC, एचयूएल और HCL टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि HDFC बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज और ICICI बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हैं.
[wpse_comments_template]