Balumath : बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा स्थित कसियाडीह शिव मंदिर में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी बालूमाथ थाना पुलिस को दी गयी. जानकारी के अनुसार स्थानीय अशोक साव पिता चिरंगी साव सुबह 8:00 बजे मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा है और पूजा में उपयोग वाली पीतल की बालटी, घंटा, दीपक व थाली समेत अन्य सामान गायब है. उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. बाद में ग्रामीणों ने सूचना बालूमाथ पुलिस को दी. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Leave a Reply