Ramgarh: चुटूपालू घाटी में बुधवार की सुबह आयरन ओर लदा एक ट्रेलर (RJ19GF-3448) अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. इससे ट्रेलर के चालक व खलासी की मोके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर के केबिन में चालक व खलासी बुरी तरह से दब गये थे सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घाटी पहुंची और एनएचएआ विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से क्रेन के माध्यम से दोनों के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया है कि उक्त ट्रेलर रांची की ओर से आ रहा था. चुटूपालू घाटी में प्रवेश करते ही ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. लोगों ने बताया कि ट्रेलर की चपेट में आने से घाटी में आने-जाने वाले कई छोटे-बड़े वाहन बच गये.
स्पीड ब्रेकर के कारण ट्रेलर पलटा
मौजूद लोगों के अनुसार गंडके मोड़ के स्पीड ब्रेकर के कारण ही ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक फोरलेन के एक छोर पर वाहनों का आवागमन बाधित रही. पुलिस ने क्रेन व जेसीबी लगाकर बीच सड़क में गिरे आयरन ओर को किनारे कराने के बाद आवागमन सामान्य कराया. रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि अभी चालक व खलासी की पहचान नहीं हो पायी है.