Gumla : जिले के सदर थाना क्षेत्र में दो लोगों की पीट- पीटकर हत्या कर दी गयी. यह घटना रविवार की देर रात की है जहां अपराधियों ने घर में घुसकर शनि गोप और उसकी पत्नी फूलो देवी की हत्या कर दी. अपराधियों ने बीच-बचाव में आए उनके दो बेटों पर भी हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये और किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. अपराधियों ने शनि गोप के सिर को तलवार से वारकर धड़ से अलग कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी हुयी है.
इसे भी पढ़ें- बॉडीगार्ड वापसी के बाद से ठेकेदार और कारोबारियों से रंगदारी मांगने की घटना में हुई बढ़ोतरी
जमीन विवाद में हत्या कि आशंका
जानकारी के अनुसार मृतक शनि गोप के बेटे संतोष गोप ने बताया कि देवपाल गोप, पंकज बाड़ा, संतोष बाड़ा, संजय लोहरा उर्फ गुरु लोहरा व पत्नी झालो देवी ने इस घटना को अंजाम दिया है. संजय लोहरा पहले पीएलएफआई से जुड़ा था और गांव में हथियार लेकर चला करता था. संतोष गोप के अनुसार, संजय लोहरा उनके चार खेत हड़पना चाहता था. इसे लेकर संजय से हमेशा ही विवाद हुआ करता था. एक सप्ताह पूर्व भी जमीन को लेकर संजय के साथ झगड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें-छठ घाट पर प्रतिबंध पर बीजेपी ने कहा सरकार कर रही स्नातनी समाज पर आघात, जेएमएम ने कहा सुरक्षा सबसे जरूरी
घर में घुस कर की हत्या
जानकारी के अनुसार रविवार की रात दोनों बेटे अपने मां-पिता के साथ घर में थे. इसी दौरान पांचों आरोपी लाठी-डंडा और तलवार लेकर उनके घर में घुस गये और चारो पर हमला कर दिया. आरोपियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया. संतोष गोप ने बताया कि दोनों भाइयों ने माता-पिता को आरोपियों के चंगुल से बचाने का बहुत प्रयास किया पर उन्होंने दोनों की हत्या कर दी. बीच-बचाव में दोनों भाइयों को काफी मारा. इसके बाद संतोष और सिकंदर ने भागकर अपनी जान बचायी और रात में पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में फिर से लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का अहम बयान