Varansi : पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामी गंगे पर योगी सरकार गंभीर है, प्रदूषण फैलाने वालों पर सरकार ने लगातार सख्त रूख अपनाया है. वाराणसी के रमना एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) पर सरकार ने 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. गंगा में प्रदूषण करने वालों पर योगी सरकार का अब तक का ये सबसे बड़ा ऐक्शन है. प्लांट के मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें…झारखंड के बाद अब पंजाब ने भी दिया सीबीआई को झटका, रद्द की “सामान्य सहमति”
पीपीपी मोड पर तैयार किया गया है सीवरेज प्लांट
दरअसल यूपी में 104 एसटीपी प्लांट का संचालित हैं इनमें 44 एसटीपी प्लांट नमामि गंगे के अंतर्गत आते हैं. इन एसपीटी प्लांट का निर्माण इसलिए किया गया ताकि गंगा में गिरने वाले सीवेज के जल को शुद्ध कर उसे गंगा में छोड़ा जाए जिससे गंगा में प्रदूषण कम हो सके.
इसे भी पढ़ें…झारखंड उपचुनाव : दोनों सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी चल रहे आगे