Siligudi : गोजमुमो नेता विनय तमांग और अनित थापा शुक्रवार को दोपहर बाद कोलकाता से सिलीगुड़ी लौट गए हैं. तीन दिनों पहले ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के विकास कार्यों और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इन दोनों नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी के साथ कोलकाता में बैठक की थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेता शुक्रवार को दिन के 12 बजे के बाद कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट होते सिलीगुड़ी पहुंचे हैं.
विनय और अनित समर्थकों की बागडोगरा एयरपोर्ट पर जुटी भीड़
विनय और अनित के आने की खबर से उनके समर्थकों की बागडोगरा एयरपोर्ट भीड़ लग गई. भूमिगत नेता विमल गुरुंग के प्रकट होने के बाद से पहाड़ पर राजनीतिक समीकरण बदल गया है. इस माहौल में उनके विरोधी विनय तमांग अपनी लोकप्रियता पहाड़ पर दर्शाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. एक ओर जहां विमल गुरुंग के समर्थन में पहाड़ पर जुलूस का दौर चल रहा है तो वहीं उनके विरोध में भी रैलियां निकाली जा रही हैं विनय विरोध में होने वाली रैलियों की अगुवाई कर रहे हैं. यही कारण है कि उनके समर्थक भारी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे हैं. कोलकाता से जैसे ही यह दोनों नेता बागडोगरा पहुंचे एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. विनय तमांग और अनित थापा के समर्थन में लगातार नारेबाजी की गई. जबकि विमल गुरुंग के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करने लगे. विमल गुरूंग मुर्दाबाद के नारे से पूरा एयरपोर्ट गूंज उठा था। इससे जाहिर है कि विनय तामांग और विमल गुरुंग के बीच दूरी काफी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में इन दिनों नेताओं के बीच सुलह होगी या नहीं, यह अभी कहना मुश्किल है, गौरतलब है कि विनय तामांग कभी विमल गुरुंग के सबसे करीबी नेता हुआ करते थे.