Patna : शराबबंदी वाले बिहार में आबकारी विभाग के थाने में ही शराब पार्टी चल रही थी. सिपाही खातिरदारी में लगे थे. कोल्ड ड्रिंक और चखना भी पहुंचा रहे थे. किसी ने पालीगंज एएसपी को इसकी सूचना दे दी. फिर क्या था, वह बिना देर किये टीम के साथ थाना पहुंच गए. आबकारी विभाग के थाने का नजारा देखकर वह दंग रह गए. वहां पैग बने हुए थे. कोल्ड ड्रिंक-चखना के साथ शराब की बोतलें भी रखी हुई थी. एएसपी ने दो जवान समेत 7 को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इसी शराब पार्टी में मौजूद एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वीडियो एएसपी के पास पहुंची तो वह इसकी सत्यता की जांच करने खुद पहुंच गए. वहां जो कुछ देखा हैरान रह गए.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल की पल्स अस्पताल समेत 82.77 करोड़ की संपत्ति ED ने कुर्क
जिसे शराब पीने के आरोप में पकड़ा था, उसी के साथ कर रहे थे पार्टी
आबकारी विभाग ने मंगलवार को 5 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद पुलिस उन्हें आबकारी विभाग के थाने ले आई, लेकिन खुद आबकारी विभाग ने उनके लिए शराब की व्यवस्था की और थाने में ही शराब पार्टी शुरू हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद दो जवान समेत 7 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद एएसपी ने पालीगंज थाने की पुलिस के साथ पालीगंज थाने से करीब 500 मीटर दूर आबकारी विभाग में छापेमारी कर दी.वहां के हाजत से पुलिस ने 5.250 लीटर देसी और महुआ शराब और मोबाइल बरामद किया. कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर हाजत में शराब पार्टी चल रही थी.
ये हुए गिरफ्तार
शराब पार्टी में शामिल दोनों जवान सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल के साथ ही पांचों शराबी बिक्रम करसा रोड के कुंदन कुमार, बिक्रम के चंदन कुमार, दुल्हिन बाजार के शहंशाह अंसारी, अख्तियारपुर के रामजी मांझी और मंझौली के संजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पैसा दो तो हाजत में भी सारी व्यवस्था हो जाती है
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक शराबी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में यह कहते सुना गया कि देखिए हाजत में भी कोई दिक्कत नहीं है. पैसा दो तो यहां सब कुछ मिल जाता है. जानकारी के अनुसार इन्हीं दोनों सिपाहियों ने पैसे लेकर हाजत के अंदर कोल्ड ड्रिंक और चखने की व्यवस्था की और फिर खुद भी पार्टी में शामिल हो गए.
इसे भी पढ़ें : राहत : नक्सली मुठभेड़ में घायल चारों जवान खतरे से बाहर
हाजत में कैसे पहुंची शराब, जांच में जुटी पुलिस

एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो मिला था. जिसमें आबकारी की हाजत में पांच कैदी शराब पी रहे थे और 2 पुलिसकर्मी उनका साथ दे रहे थे. उसके बाद फौरन पुलिस ने छापेमारी की और दोनों जवान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इसका पता लगाने में जुटी है कि हाजत के अंदर शराब कैसे पहुंची?
इसे भी पढ़ें :