Chandwa : प्रखंड के हुटाप स्थित अविराम कॉलेज के नर्सिंग व फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों ने विश्व एड्स दिवस पर ग्रामीणों को जागरूक किया. यह बीमारी कैसे फैलती है और इससे बचाव की उपाय कैसे करें, लोगों के बीच एड्स को लेकर क्या भ्रम है, इन विषयों पर जागरूक करने का कार्य किया. संस्थान के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि शिक्षा समाज के प्रति जिम्मेदारी का बोध छात्र-छात्राओं में होना आवश्यक है. झारखंड से दूसरे प्रदेशों में लोगों का पलायन बड़ी संख्या में होता है, ऐसे में एड्स जैसी लाइलाज बीमारी को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है.
रैली में शामिल छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम को संपन्न किया. जागरूकता अभियान में शिखा कुमारी,निशा लकड़ा,सपना बाखला,विना डुंगडुग, तनु प्रिया, पूर्णिमा कुमारी, सोनिया मुर्मू आदि ने स्टूडेंट्स ने सक्रियता से भाग लिया. एड्स जैसे विषय पर लोग बात करने से कतराते हैं. उसे इतनी सरलता से समझाए जाने को लेकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति : 100 करोड़ रुपये के रिश्वत लेनदेन में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी का नाम शामिल




