Kolkata : पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ममता बनर्जी की टीएमसी और भाजपा को टक्कर देने के लिए वाम दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है. इस बात पर मुहर लग गयी है.
इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को घोषणा कर दी. बता दें कि अधीर रंजन ने ट्वीट कर कहा, आज कांग्रेस आलाकमान ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी.
Today the Congress High command has formally approved the electoral alliance with the #Left parties in the impending election of West Bengal.@INCIndia@INCWestBengal
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) December 24, 2020
इसे भी पढ़ें : नेपाल में जमीन हिलती देख चीन रेस, राजदूत हाओ यांकी ओली विरोधी प्रचंड से मिलीं, 30 मिनट की मुलाकात में क्या गुल खिलेगा
पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस में गठबंधन होना जरूरी
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा दोनों को रोकने के लिए लेफ्ट और कांग्रेस में गठबंधन होना ही चाहिए. इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान ने लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन पर औपचारिक रूप से मुहर लगा दी.
जान लें कि अधीर रंजन चौधरी उस समय पार्टी के अध्यक्ष थे, जब 2016 में लेफ्ट और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी मशक्कत के बावजूद दोनों दलों के बीच गठबंधन परवान नहीं चढ़ा था.
इसे भी पढ़ें : विश्वभारती के शताब्दी समारोह में पीएम ने कहा, बंगाल की पीढ़ियों ने भारत के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए खुद को खपा दिया