LagatarDesk: वर्ष 2020 की शुरुआत भले ही कोरोना संक्रमण के कारण इंडस्ट्री के लिए अच्छी नहीं रही हो, लेकिन वर्ष का अंत कई सिलेब्रिटीज और उनके फैन्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है. फिल्मी जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक इन दिनों कहीं शहनाइयां गूंज रही हैं तो कहीं किलकारियां, करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू सोमवार को एक बार फिर पैरेंट्स बने हैं. वहीं टीवी एक्टर मोहित मलिक के घर भी खुशियों ने दस्तक दी है. उनकी पत्नी अदिति शिरवाइकर प्रेग्नेंट हैं. शादी के 10 साल बाद यह कपल पेरेंट बनने वाला है.
इसे भी पढ़ें: आर्टिफिशियल नहीं, रियल पेड़-पौधों को बनायें क्रिसमस ट्री
नए साल के मई महीने में है डिलिवरी डेट
नया वर्ष मोहित और अदिति के लिए खुशियां लेकर आनेवाला है. अगले वर्ष मई महीने में इनके घर किलकारियां गूंजनेवाली हैं. मोहित ने बताया कि जब उन्होंने यह खुशखबरी सुनी थी तब वह सातवें आसमान पर पहुंच गए थे. मोहित ने बताया जब अदिति ने गुड न्यूज देने के लिए फोन किया था उस दिन मोहित शूटिंग कर रहे थे.
रिपोर्ट पॉजिटिव आई रिपोर्ट तो टेंशन में आ गये थे मोहित
मोहित ने बताया कि- ‘मैं शूटिंग कर रहा था, उसी वक्त अचानक अदिति का फोन आया और उसने यह खुशखबरी दी. हालांकि उसने जो कहा वह सुनकर मैं टेंशन में आ गया. अदिति ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चारों ओर कोरोना का माहौल है तो मुझे लगा कि वो कोविड-19 टेस्ट के बारे में बता रही है. लेकिन फिर वह हंसी और कहा कि हम पैरेंट्स बनने वाले हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा था और मैंने दो दिन तक उसे बार-बार यही कहा कि फिर से चेक करो’.
सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी
मोहित ने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अदिति के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है.
‘मिली‘ के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
मोहित और अदिति की पहली मुलाकात टीवी सीरियल ‘मिली’ के सेट पर हुई थी. 1 अप्रैल 2006 को मोहित ने अदिति को प्रपोज किया था. इसके 4 वर्ष एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1 दिसंबर 2010 में शादी कर ली थी.
इसे भी पढ़ें: आखिर न्याय मांगनेवालों से क्यों डर लग रहा है आयशा को ?