Bellari: अगर आपको जोरों की प्यास लगी हो और आसपास कहीं पानी कहीं दिख रहा हो, तो आप क्या करेंगे, शायद वही जो कर्नाटक में इस प्यासे हाथी ने किया. सोशल मीडिया पर यह तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. खबर कर्नाटक के बेल्लारी की है. यहां हम्पी उत्सव के दौरान एक हाथी ने पानी से भरा टैंकर रोका और उसमें सूंढ़ डाल कर जी भरकर पानी पीया. घटना पिछले सप्ताह की है. लेकिन लोग इस हाथी की दिलेरी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हम्पी उत्सव के दौरान निकली शोभा यात्रा यानी जुलूस के समय ये घटना हुई.
इसे भी पढ़ें- सप्लाई वाटर पीने वाले हो जायें सावधान! शहर के किसी भी फिल्ट्रेशन प्लांट में नहीं होती बैक्टीरिया जांच
साभार… यू ट्यूब
ढ़क्कन खुलवाकर हाथी ने बुझायी प्यास
तस्वीरों में हाथी पानी के टैंकर को रोकता हुअ और प्यास बुझाने के लिए टैंकर चालक को टैंकर का ढक्कन खोलने का संकेत देता दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी को अपनी ओर आता देख चालक डर गया था, लेकिन मौके पर मौजूद राज्य के वन मंत्री आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने उन्हें समझाया, जिसके बाद चालक ने ढक्कन खोल कर हाथी की प्यास बुझाने में मदद की.
इसे भी पढ़ें- छठ घाट पर प्रतिबंध पर बीजेपी ने कहा सरकार कर रही स्नातनी समाज पर आघात, जेएमएम ने कहा सुरक्षा सबसे जरूरी