Lagatar Desk: इंडियन कंप्यूटर ईमरजेंसी रेसपांस टीम (CERT-In) ने Apple का iPhone इस्तेमाल करने वालों को चेतावनी जारी की है. कहा है कि एप्पल का इस्तेमाल करनेवालों के फोन का डाटा चोरी हो सकता है. वह ठगी के शिकार हो सकते हैं. यह तब हो सकता है, अगर फोन लेटेस्ट अपडेट वर्सन पर नहीं चल रहा है.
जारी चेतावनी के मुताबिक, आप अपने एप्पल फोन के सॉफ्टवेयर वर्सन को चेक कर लें. अगर आपका सॉफ्टवेयर 18.3 से पुराना है, तो आपके लिए खतरा है. आपके साथ धोखाधड़ी की आशंका सबसे अधिक है. सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि एप्पल के तमाम गैजेट एप्पल वॉच, मैक, आईपैड और इसके सफारी ब्राउजर को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
CERT-In ने चेतावनी जारी करते हुए एप्पल के अलग-अलग डिवाइस के सॉफ्टवेयर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. क्योंकि पुराने सॉफ्टवेयर उच्च जोखिम वाले हैं. पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर पर साइबर हमला आसानी से हो सकता है. सॉफ्टवेयर के नए वर्जन अधिक सुरक्षित है.
जारी चेतावनी के मुताबिक, एप्पल फोन व आईपैड को 18.3 से पहले का वर्जन इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. इसी तरह Apple macOS Sequoia के 15.3 से पहले के सॉफ्टवेयर, Apple macOS Sonama के 14.7.3 से पहले के वर्जन और Apple macOS Ventura के 13.7.3 से पहले के वर्जन का इस्तेमाल जोखिम भरा है.
इसी तरह एप्पल की घड़ी इस्तेमाल करने वालों को सलाह दिया गया है कि वह Apple watchOS के 11.3 और Apple visionOS में 18.3 से पहले के वर्जन का इस्तेमाल ना करें. इसे अपडेट कर लें.
इसे भी पढ़ें –सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर 15 मार्च तक पूरा करें: सुनील कुमार