Patna : नये साल यानी एक जनवरी 2025 से बिहार में राशन डीलरों की मनमानी नहीं चलेगी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग उनपर पीडीएस प्रकाश ऐप के जरिये नजर रखेगा. विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम कार्यालय में ऐप का लोकार्पण (उद्घाटन) किया. साथ ही उपभोक्ता जागरूकता विवरणिका और आपूर्ति पदाधिकारियों के सिविल लिस्ट पुस्तिका का विमोचन किया. इसके अलावा ई-ऑफिस प्रणाली की भी शुरुआत की गयी.
ऐप के जरिये दुकानों और लाभुकों के फीडबैक की होगी मॉनिटरिंग
पीडीएस प्रकाश ऐप के जरिये जन वितरण निरीक्षण प्रणाली को प्रभावी और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. ऐप की मदद से अधिकारियों को राशन दुकानों की जांच करने में सुविधा होगी. लाभुकों के फीडबैक की भी अच्छे से मॉनिटरिंग हो सकेगी. साथ ही लाभुकों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. दूसरी तरफ ई-ऑफिस के जरिये खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति कार्यालय के काम में तेजी और पारदर्शिता आयेगी. मौके पर उपभोक्ता अधिकार एवं जागरूकता पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखायी गयी, ताकि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके. साथ ही उनको उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के बारे में भी बताया गया.