LagatarDesk: दिवाली से पहले Bank Of Baroda (BOB) ने Marginal Cost Lending Rates (MCLR) को 5 बेसिस पॉइन्ट से घटाने का फैसला किया है. नयी ब्याज दर 12 नवंबर से लागू होगी. MCLR में अलग-अलग टाइम Period के Loan पर Interest घट जायेगा. हाल ही में कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है.
MCLR क्या है
MCLR किसी बैंक की वह ब्याज दर होती है जिससे कम पर बैंक किसी को Loan नहीं देती है.
1 साल तक के लिए MCLR 7.45%
Bank Of Baroda ने 1 साल के लिये MCLR 7.5 % से घटाकर 7.45% कर दिया है. यह ब्याज Auto, Retail और Home Loan लेने वाले सभी ग्राहकों के लिये मान्य होगा. 1 दिन से लेकर 6 महीने तक के Loan पर MCLR को 7.30% से घटाकर 6.60% कर दिया गया है.
BOB ने RLLR में भी पहल 15 बेसिस पॉइंट की कटौती
इससे पहले भी BOB ने Repo Linked Lending Rate (RLLR) को 7% से घटाकर 6.85 % कर दिया. बैंक की यह नयी दर 1 नवंबर 2020 से लागू की गई है. बैंक के महाप्रबंधक हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने एक बयान में कहा कि इससे होम लोन, मॉर्गेज लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन के ग्राहकों को लाभ मिलेगा.
RLLR के तहत बैंक RBI की Repo Rate से Linked ब्याज दरों पर Loan देता है. यदि RBI अपने Repo Rate को कम करता है या बढ़ाता है तो बैंक की भी Loan Rate खुद बढ़ती और घटती है.
Canara Bank पहले ही घटा चुका है MCLR
इससे पहले Canara Bank ने Marginal Cost Lending Rates (MCLR) से जुड़े Loan Interest Rate में कटौती करने का फैसला लिया था. इसमें 1 दिन, 1 महीना और 3 महीने के Loan पर Interest Rate को 15 बेसिस पॉइंट्स से कम किया गया था. 6 महीने और 1 साल के Loan पर Interest Rate 5 बेसिस पाइंट्स से कम किया गया था. RLLR को 6.90% ही रखा गया.