Chakulia: चाकुलिया में कोलकाता पिंजरपाल सोसायटी की गौशाला में शनिवार को आयोजित एक समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने पंचायत चुनाव 2022 में नवनिर्वाचित चाकुलिया प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डॉ. षाड़ंगी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी से जनता की सेवा करें. जनता ने सभी पर विश्वास और भरोसा जताते हुए अपना जनप्रतिनिधि चुना है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: एमजीएम पलासबनी में सड़क हादसे में महिला की मौत
यह थे उपस्थित, इन्हें किया गया सम्मानित

इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, भाजपा नेता कोकिल चंद्र महतो, दिनेश सिंह, अमित भारतीय, गोपन परिहारी, मिनहाज अख्तर, प्रदीप गिरी, समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह में जिला परिषद अंश 23 की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, जिला परिषद 24 की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य रायदे हांसदा, भातकुंडा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो, सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन समेत अन्य कई पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें: घाटशिला: मरांगसोगा गांव के पगडंडी रास्ते पर मिला अधेड़ महिला का शव