Ranchi : रिम्स के प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ शर्मा के निधन से चिकित्सकों में शोक की लहर है. शुक्रवार को करमटोली से रिम्स जाने के दौरान स्कूल बस ने डॉ सौरभ शर्मा को चपेट में ले लिया था. इस घटना में वे बुरी तरह जख्मी हो गये थे. सिर और सीने में गंभीर चोट लगी थी. इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद चिकित्सकों में गम का माहौल है. शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए डॉ सौरभ शर्मा के पार्थिव शरीर को रिम्स लाया गया. डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल के छात्रों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद पार्थिव शरीर को कार्गो से जयपुर स्थित उनके पैतृक गांव भेजा गया.
इसे भी पढ़ें – विश्व कैंसर दिवसः लगातार.इन शुभम संदेश ने रिम्स ऑन्कोलॉजी विभाग में चलाया जागरूकता अभियान


Subscribe
Login
0 Comments


