New Delhi : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से ईडी और सीबीआई ने पूछताछ की. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मीसा भारती से शनिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मीसा भारती राजद की राज्यसभा सदस्य हैं. वह दिन के 11 बजे मध्य दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंचीं. उनके भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसी मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए. तेजस्वी यादव से सीबीआई दफ्तर में 7 घंटे तक पूछताछ हुई. तेजस्वी को नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बीच में लंच के लिए तेजस्वी कुछ देर के लिए बाहर भी निकले थे. सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है. उन्होंने कहा देश में ताजा हालात ऐसे हैं, जिसमें लड़ना कठिन हो गया है, पर हमने तय किया है कि हम इस स्थिति के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे.
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और राजद सांसद मीसा भारती भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मीसा भारती से पूछताछ पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हम अदालतों का पालन कर रहे हैं. कोर्ट जो कहेगा हम करेंगे. हमें अदालत पर पूरा भरोसा है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना-इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार अलर्ट, एडवाइजरी जारी
दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल में इस मामले में कार्रवाई शुरू की थी. सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी और ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के सदस्यों के परिसरों में छापे मारे थे. ईडी ने छापेमारी के बाद कहा कि उसने एक करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक नकदी बरामद की और अपराध में इस्तेमाल 600 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता लगाया है. उसने कहा कि लालू के परिवार और उनके सहयोगियों की तरफ से रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए और निवेश का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : उड़ीसा से कंटेनर लूटकर भाग रहे चार लूटेरे लातेहार में धराये, उगले कई राज


