Paris : बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास फ्रांस के हवाई हमले में अलकायदा के 50 से अधिक आतंकी मारे गये. फ्रांस के रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हमले में मारे गए सभी आतंकी अलकायदा के थे. यह हवाई हमला सेंट्रल माली में हुआ.
रक्षामंत्री ने बताया कि अलकायदा के आतंकियों को फ्रांस ने मुंहतोड़ जबाव दिया है. माली में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर फ्रांस के हवाई हमले से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि हवाई हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन की मदद से किया गया है.
हमला से पहले ड्रोन से ली गयी जानकारी
फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि हमला करने से पहले ड्रोन से पूरे इलाके की जानकारी ली गयी थी. इसके बाद दो मिराज फाइटर जेट से आंतकियों के ठिकाने पर हमला किया गया. हमले से बचने के लिये आतंकवादियों ने पेड़ का सहारा ले रखा था. इस हमले में आतंकवादियों के 30 बाइक भी नष्ट हुये हैं.
सेना ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि फ्रांसिसी सेना ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकी सेना पर हमले की तैयारी कर रहे थे. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हमले में इस्तेमाल होने वाली जैकेट भी बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, आतंकियों का यह समूह सैन्य अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था.
फ्रांस में हुआ था हमला
बता दें कि फ्रांस के नीस शहर के प्रसिद्ध चर्च में एक आतंकी ने 29 अक्टूबर को चाकू से गोदकर तीन लोगों की जान ले ली थी. इस दौरान उसने एक महिला का सिर भी कलम कर दिया था. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने आतंवादियों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया था.