Ghatshila : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए घाटशिला के स्वर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे. विदित हो कि पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के कई दिनों से स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में इलाजरत हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक रामदास सोरेन, समीर महंती, मंगल कालिंदी और संजीव सरदार के साथ 3.40 बजे स्वर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे और पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. हेमंत ने उनके परिजन से भी विस्तृत जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : सेल के ठेका मजदूरों के वेतन समझौते को लेकर दिल्ली में चल रही है बैठक
मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के चिकित्सक से किया विचार-विमर्श
मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के चिकित्सक डॉ राकेश से भी विचार-विमर्श किया. हालांकि परिवार वाले बाहर इलाज के लिए भेजने को तैयार नहीं हैं. बाद में सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर से बातचीत कर कहा कि बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराई जाए. जो भी खर्च होगा वह पार्टी की ओर से वहन किया जाएगा. रंजीत ठाकुर ने भरोसा दिया कि उनके इलाज में कोई कमी नहीं है. ज्ञात हो कि यदुनाथ एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ वर्ष 1967 में झारखंड पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे. कर्पूरी ठाकुर की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि झारखंड राज्य गठन से पूर्व जब जैक का गठन हुआ था तब डिप्टी चेयरमैन सूरज मंडल सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने का अवसर तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव ने इन्हें दिया था. चेयरमैन शिबू सोरेन तब जेल में थे इसलिए वे बेल मिलने के बाद शपथ लिए थे. नर्सिंग होम जाने के लिए मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मऊभंडार पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : गोली लगने से SSB जवान की मौत, चुनाव ड्यूटी पर पहुंचे थे बगोदर
विधायक रामदास, समीर, मंगल व संजीव ने सीएम का किया स्वागत
मऊभंडार में विधायक रामदास सोरेन, समीर महंती, मंगल कालिंदी और संजीव सरदार ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. यहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से स्वर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नर्सिंग होम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मौके पर उपायुक्त विजया जाधव नारायण राव, एसएसपी डॉ तमिल वाणन समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. स्वर्णरेखा नर्सिंग होम से मुख्यमंत्री मऊभंडार के डायरेक्टर्स बंगला पहुंचे.
Leave a Reply