Giridih: गोली लगने से एसएसबी जवान की मौत हो गई. घटना जिले के बगोदर में हुई, जहां चुनाव ड्यूटी में बगोदर पहुंचे एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जवान का नाम विजय भारती है और वह दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के रहने वाले थे. रांची की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
जवान के सिर पर लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, एसएसबी जवान के सिर पर गोली लगी है. जवान को कैसे गोली लगी है, इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है. गोली लगने के बाद जवान को बगोदर सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार पहले लूट फिर छूट की नीति पर काम कर रही है : ईश्वर आनंद